जियो, एयरटेल से मुकाबला करने VI का बड़ा प्लान, 75 शहरों में शुरू करेगी 5G सर्विस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. रिलायंस जियो और एयरटेल से मुकाबला करने वोडाफोन आइडिया (VI) ने तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि  जियो और एयरटेल  के पास भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर बेस है और देश में यही दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, जो 5G सर्विस ऑफर करते हैं। लेकिन अब इन दोनों से मुकाबला करने के लिए वोडाफोन आइडिया (VI) भी मैदान में है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीआई (VI) मार्च में अपनी 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कहा गया है कि वीआई (VI) के 5G रिचार्ज प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों के तुलना में ज्यादा किफायती भी होंगे।

जल्द लॉन्च होगी VI की 5G सर्विस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 5G मोबाइल ब्रॉडबैंड क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करने के लिए वीआई (VI) तेजी से अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। कंपनी देश के टॉप 75 शहरों में अपनी 5G सेवाओं को रोलआउट करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने 17 प्रायोरिटी वाले सर्किल शहरों पर विचार कर रही है। यहां तक ​​कि वीआई औद्योगिक केंद्रों को भी टार्गेट कर रही है।

जियो-एयरटेल से टक्कर

जैसे ही यह खबर सामने आई वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के शेयर गुरुवार के बाजार सत्र के बाद 1.37 प्रतिशत बढ़कर 8.13 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह 8.02 रुपये पर बंद हुआ था। वीआई (VI) का मुकाबला रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और सरकारी स्वामित्व वाली बीएसएनएल (BSNL) से है।