भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन महासमुंद के मार्गदर्शन व सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती महोत्सव पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी रही। कार्यक्रम की अध्यक्ष विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने की। विशिष्ट अतिथि येतराम साहू जिलाध्यक्ष भाजपा, डॉ विमल चोपड़ा पूर्व विधायक, दिशाराम स्वरूप दीवान अध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद, विनय कुमार लंगेह कलेक्टर, जिला रोजगार उप संचालक एओ लॉरी, संदीप घोष, देवीचंद राठी, रमेश साहू, संदीप दीवान, पंकज चंद्राकर के साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो करुणा दुबे मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत के साथ की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो करुणा दुबे ने रजत महोत्सव पर आयोजित रोजगार मेला के विषय में अतिथियों को विस्तार से जानकारी देते हुए स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशा अनुरूप प्रदेश में रोजगार के नए अवसर बनाए जा रहे हैं। युवकों को ईमानदारी से मेहनत करने पर जोर देते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया। विधायक सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए रोजगार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं। जिला कलेक्टर विनय लंगेह ने कहा यह रोजगार मेला स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर है, इससे भी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 20 से अधिक नियोजकों द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिक फीटर, सिक्योरिटी गार्ड, सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 3827 रिक्त पदों के विरुद्ध क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ। रोजगार मेला में प्रदेश के 7103 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया। साथ ही लगभग 1819 रोजगार इच्छुक आवेदकों ने मेला स्थल पर उपस्थित होकर ऑफलाइन पंजीयन कराया।

433 उम्मीदवारों को मिली तत्काल नौकरी

कार्यक्रम के अंत में अंतिम रूप से 433 उम्मीदवारों को तत्काल नौकरी का अवसर प्राप्त हुआ, जिन्हें मासिक वेतन 7000 से 32000 रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए आठवीं से लेकर स्नातक आईटीआई डिप्लोमा एवं बारहवीं पास अभ्यर्थी शामिल हुए। रोजगार मेला का लाभ अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को प्राप्त हो सके। इसके बाद महाविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ के संयोजक दिलीप कुमार बढाई, जिले के विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि नवीन शासकीय महाविद्यालय कोमाखान से हरिश्चंद्र, शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा से डॉ. रंजना दुबे, शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा से कश्यप प्रधान, आईटीआई बागबाहरा से कैलाश कुमार साहू, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय महासमुंद से माधुरी दीवान, शासकीय आदर्श महाविद्यालय लोहरा कोटा से प्रीति सिंह ठाकुर, शासकीय माता कर्मा महाविद्यालय से एमएस वर्मा एवं इंडियन कॉलेज आफ एजुकेशन से हेमू साहू ने अपने संस्थानों से पात्र अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में पंजीयन कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अजय राजा ने किया। जिला स्तरीय रोजगार मेला स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन से जोड़ने की एक सार्थक पहल साबित हुआ है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के मनीराम धीवर, दुर्गावती भारतीय, प्रदीप कन्हेर, डॉ. अजय देवांगन, आशुतोष गोस्वामी, केशर बनपाल, सरस्वती सेठ, मनीषा प्रधान, मुकेश साहू, वेद देवांगन, केसर कश्यप, कुंदन देवांगन और समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।