पश्चिम बंगाल स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की ओर से ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कुल 8477 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (WBSSC Vacancy 2025) जारी किया गया है। जो कैंडिडेट वेस्ट बंगाल में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, वे इन पदों पर जल्द ही आवेदन कर सकेंगे।
ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों पर आवेदन 03 नवंबर, 2025 से शुरू होंगे। इसके साथ ही इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट 03 दिसंबर, 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
WBSSC Recruitment 2025: परीक्षा शुल्क
पश्चिम बंगाल एसएससी के तहत ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क 400 रुपये, जबकि एससी एवं एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें – SECL Vacancy 2025: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स में 595 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की पात्रता
WBSSC Bharti 2025: पात्रता मानदंड
- इस भर्ती के तहत क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक व इसके समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, ग्रुप-डी के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण की हो।
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, विशेष वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी कैंडिडेट्स को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी कैंडिडेट्स को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
WBSSC भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों पर कैंडिडेट स्वयं आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स की सहायता के लिए यहां कुछ आसान स्टेप्स बताए गए है, जिसकी मदद से कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.westbengalssc.com पर जाकर विजिट करना होगा।
- फिर कैंडिडेट्स को वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब लॉगिन केड्रेंशियल को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को दर्ज करना होगा।
- दर्ज की गई सभी जानकारी को चेक कर लें।
यह भी पढ़ें – BSF कॉन्स्टेबल जीडी भर्ती, आवेदन के लिए रहें तैयार, जानें पात्रता