Weather Cricket Sports Bollywood Job Business Lifestyle Spiritual

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Weather Update: उत्तरी भारत में कोहरे का कहर, दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित, हवाई उड़ानें रहीं प्रभावित

On: November 20, 2024
Follow Us:
Weather Update

Weather Update नई दिल्ली. उत्तर-पश्चिम (North-West) आ रही हवा से कोहरा घना हो रहा है। अभी दिल्ली के आसपास स्थिति कोहरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर गया है। अगले दो-तीन दिनों में इसका दायरा और भी बढ़ सकता है और पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी चपेट में ले सकता है। वहीं, दिल्ली में दो दिनों से फैले स्मॉग से लोगों को कुछ राहत मिली है।

कोहरे ने तापमान के अंतर को किया कम

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 एवं 23 नवंबर तक पंजाब-हरियाणा के साथ ही उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी दी है। बिहार-झारखंड में बादल के साथ कोहरा भी छा सकता है। उत्तर भारत के बड़े क्षेत्र में कोहरे के चलते दिन और रात के तापमान में अंतर कम होगा। धूप कमजोर होगी और ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी। मौसम में व्यापक विस्तार की स्थिति बन रही है।

बारिश के भी आसार

देश के तीन ओर पर तीन चक्रवातीय स्थिति विकसित हो रही है। पूर्व में असम, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिम-उत्तर में सेंट्रल पाकिस्तान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर 23 नवंबर से निम्न दबाव भी बन सकता है। इसके चलते से देश के आंतरिक हिस्से का मौसम प्रभावित होगा। दोनों तरफ से आने वाली हवा टकराएगी और वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी, इसके चलते कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इससे घने कोहरे का क्षेत्र व्यापक हो सकता है।

IMD ने पंजाब, हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार-झारखंड तक अगले कुछ दिनों में कोहरा छाने और गहराने की चेतावनी भी जारी की है। 21 से 23 नवंबर के बीच तीन दिनों तक पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा रह सकता है, क्योंकि हवा के साथ राजस्थान से कोहरे की स्थिति दक्षिण-पूर्व की ओर लगातार आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें – Elon Musk की कंपनी SpaceX के रॉकेट से भारत के सैटेलाइट को लॉन्च किया गया

यूपी के बड़ा हिस्से में कोहरा

कोहरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक बड़े हिस्से को चपेट में ले चुका है। एक-दो दिनों में और घना हो सकता है। इसका घनत्व थोड़ा कम रहेगा, लेकिन प्रसार व्यापक होगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार भारत में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत तभी होती है जब पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों में सघन बर्फबारी होती है। इससे हवा में नमी बढ़ती है। वाष्प संघनित होकर कोहरे को ऊर्जा देता है। इसके चलते तापमान गिरने लगता है। हालांकि कोहरा रहने के दौरान सुबह का तापमान अधिक नहीं गिरता है।

हवाई उड़ानें प्रभावित

दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण के चलते धुंध और कोहरा एक साथ होने के कारण मंगलवार को हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इंडिगो की मार्निंग दिल्ली उड़ान संख्या 6-ई 2112 निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के बजाय करीब ढाई घंटे विलंब से सुबह 10.55 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई। वहीं एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान संख्या एआइ-433 भी 35 मिनट विलंब से पहुंची।

इंडिगो की रात्रिकालीन मुंबई उड़ान संख्या 6-ई 397 निर्धारित समय से 25 मिनट देर से रात्रि 9.25 बजे पहुंची। प्रयागराज एवं रायपुर से भोपाल आने वाली उड़ान संख्या 6-ई 7371 निर्धारित समय शाम 6.45 बजे के बजाय एक घंटे की देरी से शाम 7.45 बजे पहुंची। इसी तरह अहमदाबाद इवनिंग उड़ान भी 25 मिनट देर से पहुंची।

Delhi-NCR में हवा की गुणवत्ता गंभीर

मौसमी परिस्थितियों में हुए बदलाव के कारण Delhi-NCR में मंगलवार को स्मॉग की चादर पतली हुई। इसके चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली और दिन में हल्की धूप भी निकली। लेकिन मंगलवार को दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही और एयर इंडेक्स 450 से अधिक रहने के कारण हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी की रही। NCR के शहरों में गाजियाबाद, गुरुग्राम व हापुड़ में एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी का रहा। वहीं मंगलवार को गाजियाबाद देश में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आगे तीन दिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रह सकती है।

Admin

Through the web portal babapost.in, we keep readers informed about the events taking place in the country. This web portal provides you with daily news, auto news, entertainment news, horoscopes, and reliable information related to religion and rituals. babapost.in follows the rules of news hygiene. This web portal does not publish misleading, unverified, or sensational news.
The objective is to satisfy the readers.

और पढ़ें

Jio Home

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब 18 महीने तक फ्री मिलेगा Google Gemini AI Pro, जानें कैसे करें एक्टिवेट

Home Gaurd Recruitment 2025 - 2

UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में 45,000 होम गार्ड की भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R 2025 का नया वेरिएंट लॉन्च: अब ड्यूल-चैनल ABS और हाईटेक फीचर्स के साथ हुई और दमदार

PM Kisan Samman Nidhi

PM Kisan Yojana 2025: अगली किस्त से पहले करें Aadhaar से जुड़ा ये जरूरी काम, नहीं तो रुक जाएंगे पैसे!

Android

Android यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी – लाखों स्मार्टफोन्स पर साइबर अटैक का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव

Teacher

RSSB Primary Teacher Recruitment 2025: राजस्थान में 5636 प्राइमरी टीचर पदों पर आवेदन शुरू, जानें प्रक्रिया, योग्यता और परीक्षा तिथि