WhatsApp अब फ्री नहीं रहेगा? यूजर्स को देने पड़ सकते हैं पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp को अब तक एक फ्री और सिंपल मैसेजिंग ऐप के तौर पर जाना जाता रहा है, लेकिन आने वाले समय में यह पूरी तरह फ्री नहीं रह सकता। मेटा WhatsApp के लिए एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके तहत यूजर्स को Ad-Free एक्सपीरियंस मिलेगा। यानी अगर आप WhatsApp स्टेटस और चैनल्स में विज्ञापन नहीं देखना चाहते, तो आपको इसके लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

WhatsApp पर पहले ही शुरू हो चुके हैं विज्ञापन

पिछले साल मेटा ने WhatsApp स्टेटस और चैनल सेक्शन में विज्ञापन दिखाने की शुरुआत की थी। इस बदलाव को लेकर यूजर्स की ओर से काफी नाराज़गी देखने को मिली, क्योंकि लंबे समय से WhatsApp बिना किसी ऐड के इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि, यूजर्स के विरोध के बावजूद कंपनी ने इस फैसले को वापस नहीं लिया और अब Ad-Free अनुभव के लिए पेड मॉडल पर काम किया जा रहा है।

ऐप कोड में मिले सब्सक्रिप्शन प्लान के संकेत

WhatsApp के 2.26.3.9 वर्जन के ऐप कोड में कुछ नए स्ट्रिंग्स देखे गए हैं, जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि कंपनी एक नए सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि इस प्लान का मुख्य उद्देश्य केवल विज्ञापनों को हटाना होगा, न कि नए या एक्स्ट्रा प्रीमियम फीचर्स देना।

प्रीमियम फीचर्स मिलने की संभावना बेहद कम

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, WhatsApp के इस सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को कोई खास एक्स्ट्रा फीचर्स नहीं मिलेंगे। इसका फोकस सिर्फ और सिर्फ Ad-Free एक्सपीरियंस पर रहेगा। फिलहाल इसकी कीमत, लॉन्च डेट और उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

क्या भारत में भी लागू होगा यह प्लान?

मेटा इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कुछ चुनिंदा देशों में Ad-Free सब्सक्रिप्शन ऑप्शन पेश कर चुकी है, खासतौर पर यूरोपियन यूनियन के नियमों के चलते। ऐसे में अभी यह साफ नहीं है कि WhatsApp का यह सब्सक्रिप्शन प्लान ग्लोबल लेवल पर आएगा या फिर कुछ सीमित देशों तक ही रखा जाएगा। भारतीय यूजर्स को इसके लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है।

BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, सालभर का रिचार्ज सस्ता