मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

WhatsApp का नया और रोचक फीचर जल्द आएगा, Instagram से प्रेरित, जानें कैसे करेगा काम?

On: October 9, 2025
Follow Us:
WhatsApp

WhatsApp एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर नाम कंपनी इंटरएक्टिव स्टेटस क्वेश्चन देने वाली है, यह इंस्टाग्राम के लोकप्रिय ‘क्वेश्चन स्टिकर’ से प्रेरित हो सकता। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.29.12 में टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। शुरुआती दौर में यह केवल चुनिंदा टेस्टर्स को Google Play Store Beta Program के ज़रिए मिलेगा, और फिर धीरे-धीरे सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

कैसे काम करेगा WhatsApp का नया फीचर

यूजर्स के लिए जब यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा, तब वे अपने स्टेटस में एक क्वेश्चन वाला बॉक्स जोड़ सकेंगे, ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में किया जाता है। इसके बाद जो भी स्टेटस देखेगा, वह उस बॉक्स पर टैप कर अपना उत्तर लिख सकता है। जवाब उसी व्यक्ति को ही दिखाई देंगे जिसने सवाल पोस्ट किया है। इन जवाबों को यूज़र Viewers List में देख और मैनेज कर सकेंगे। वहीं अगर किसी व्यक्ति के पास यह नया फीचर अब तक उपलब्ध नहीं है, तो उसके WhatsApp पर “आपके वर्ज़न में यह फीचर सपोर्टेड नहीं है”, का मैसेज शो करेगा।

यह भी पढ़ें – 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला दमदार फोन Vivo V60e भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

प्राइवेसी व सुरक्षा

WhatsApp ने बताया है कि इस नए फीचर के तहत दिए गए सभी उत्तर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे। यानी केवल भेजने वाला और प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही उसे देख सकेगा। साथ ही, WhatsApp एक ऐसा ऑप्शन भी जोड़ने जा रहा है जिससे यूज़र्स किसी भी अनुचित जवाब की रिपोर्ट कर सकेंगे, इससे प्लेटफ़ॉर्म और भी सुरक्षित हो सकता है।

जब कोई यूज़र आपके सवाल का जवाब देगा, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा, ऐप आपको कुछ दिलचस्प जवाबों को नए स्टेटस के रूप में रीशेयर करने का ऑप्शन भी देने वाला है, लेकिन बिना जवाब देने वाले की पहचान बताए।

नए फीचर टेस्टिंग फेज़ में

वैसे यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग फेज़ में है, और कुछ समय बाद बग फिक्स व सुधारों के बाद इसे सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह फीचर WhatsApp के उस विज़न का हिस्सा है जिसमें कंपनी स्टेटस अपडेट्स को और ज्यादा रोचक, इंटरएक्टिव और प्राइवेसी के लिए मज़बूत बनाने वाली है।

यह भी पढ़ें – Jio Recharge Plan: जियो का ये धांसू रिचार्ज प्लान, 4 लोगों के फोन में चलेगा इंटरनेट, साथ ही मिलेंगे कई फ्री बेनिफिट्स

व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़े

फेसबुक पेज को फॉलो करें

X पर फॉलो करें

टेलिग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।