मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Hyundai Venue का न्यू जनरेशन मॉडल कब होगा लॉन्च? जानें क्या हैं फीचर्स

On: February 12, 2025
Follow Us:
Hyundai Venue
---Advertisement---

Hyundai Venue Next-Gen Model: देश के प्रमुख वाहन कंपनी हुंडई इंडिया (Hyundai India) बाजार में कई नई एसयूवी उतारने की तैयारी कर रही है। हुंडई ने इसकी शुरुआत हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के साथ कर दी है। इस साल के पहले महीने जनवरी में ही कंपनी ने अपनी पहली एसयूवी लॉन्च की, जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाया गया

अब ऑटोमेकर्स हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) के न्यू जनरेशन मॉडल को लाने की तैयारी कर रहे हैं। हुंडई वेन्यू ऑटोमेकर्स की मोस्ट पॉपुलर सब 4 मीटर SUV है। इसके साथ ही ये कार ब्रांड की हुंडई क्रेटा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली है।

नई Hyundai Venue में क्या होगा खास?

देश में सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में ब्रांड के बीच कंप्टीशन बढ़ता जा रहा है। वहीं नई जनरेशन वेन्यू के साथ हुंडई (Hyundai) अपनी कार को पहले से भी ज्यादा मॉडर्न बनाने जा रही है। इस कार के लुक को स्टाइलिश बनाया जा सकता है, जिससे ये कार दिखने में बड़ी लगे। लेकिन हुंडई (Hyundai) इस कार को 4 मीटर सेगमेंट में ही रखेगी। ये कार ज्यादा एंगुलर और मस्कुलर डिजाइन के साथ आ सकती है। इस कार में हुंडई (Hyundai) क्रेटा के जैसी ग्रिल लगी मिल सकती है। ऑटोमेकर्स इस गाड़ी के फ्रंट और रियर दोनों तरफ से पूरी तरह से बदल सकते हैं।

2025 Hyundai Venue का इंटीरियर

नई हुंडई (Hyundai) वेन्यू के इंटीरियर की बात करें तो ये कार नए केबिन के साथ आ सकती है, जिसमें बड़ी टचस्क्रीन लगी मिल सकती है। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कई और फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। हुंडई (Hyundai) की इस कार में ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा मिल सकता है। इस गाड़ी के टॉप-एंड वर्जन में पावर्ड हैंड ब्रेक का फीचर मिल सकता है। इस कार के स्टैंडर्ड मॉडल में ही सनरूफ दिया जा सकता है। वहीं इस कार में एक पावर्ड ड्राइवर सीट की जगह नए मॉडल में डुअल पावर्ड सीट मिल सकती है।

कब तक आएगी नई Hyundai Venue?

हुंडई (Hyundai) वेन्यू के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5 टर्बो पेट्रोल, ये तीन पावरट्रेन के ऑप्शन मिल सकते हैं। इस कार में मिलने वाला डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट ग्राहकों के लिए एक सरप्राइज हो सकता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में DCT ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। नई हुंडई (Hyundai) वेन्यू इस साल के आखिर में दस्तक दे सकती है। ये नई कार इस साल की मोस्ट अवेटेड एसयूवी बन सकती है।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now