महासमुंद. ग्राम कसेकेरा में उधार का पैसा मांगने पर किराना दुकान संचालक एक महिला के साथ मारपीट के मामले में तीन लोगों के विरूद्ध कोमाखान थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस को कसेकेरा की पुनियाबाई यादव ने बताया कि वह गांव में किराना दुकान चलाकर जीवनयापन करती है। 21 अक्टूबर को शाम करीबन 4 बजे वह अपने दुकान में थी, तभी गांव के मनीराम पटेल एवं उसका लड़का पन्ना पटेल और उसके साथ आए टोपराम निषाद ने डिस्पोजल एवं पानी पाउच उधार मांगा। इस पर मनीराम पटेल से कहा कि पहले का उधारी का पैसा दो, तभी सामान दूंगी। इस पर आरोपी मनीराम पटेल, उसका लड़का पन्ना पटेल एवं टोपराम निषाद तीनों मिलकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे, जिससे से चोट लगी है। मामले में धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
टार्च दिखाने पर युवक पर चाकू से हमला