महिला को जेवर साफ करने का झांसा देकर 10 लाख के कंगन और अंगूठी पार किए
महासमुंद. पुराना सिविल लाइन में रहने वाली एक महिला को जेवर साफ करने का झांसा देकर दो अज्ञात लोग 10 लाख रुपए कीमत के कंगन और अंगूठी लेकर भाग निकले। मामले में महिला के पुत्र ने सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
नगर के पुराना सिविल लाइन निवासी एक महिला के साथ दो अज्ञात लोगों ने जेवर को साफ करने का झांसा देकर ठगी कर ली। पुलिस बीज भंडार संचालक और महिला के पुत्र आकाश चंद्राकर ने बताया कि 23 दिसंबर के 11.30 बजे दो अज्ञात व्याक्ति उनके घर आए, इस दौरान उसकी मां सरिता चंद्राकर घर में अकेली थी, जिससे उन्होंने कहा कि वे बर्तन और सोना-चांदी साफ सफाई करते हैं। उन्होंने पहले पीतल की बाल्टी को साफ करके दिखाया। फिर उसकी मां ने अपने हाथ में पहने सोने के 04 कंगन एवं अंगूठी को साफ करने के लिए दिया। तब अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मां को गरम पानी लाने के लिए बोला, जिस पर एक बर्तन में गरम पानी में दोनों ने कुछ डाला, जिससे कि पानी का रंग पीला हो गया, उसके बाद प्रार्थी की मां के दिए गए 04 नग कंगन और 01 अंगूठी को उसमें डाल दिया और दोनों आरोपियों ने कहा कि कुछ देर में जेवर बिलकुल साफ हो जाएगा।
उसी समय उक्त दोनों आरोपी हाथ धोने के बहाने घर से बाहर निकल गए और वापस नहीं लौटे, जब उसकी मां ने बर्तन में देखा तो उसमें केवल पीले रंग का पानी था, कंगन और अंगूठी उसमें नहीं थे। अज्ञात आरोपियों ने महिला से सोने के 04 नग कंगन और 01 अंगूठी की कुल वजन 86 ग्राम, कीमत लगभग 10,00,000 रुपए की ठगी कर ली। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
