महासमुंद. नगर के गुडरूपारा में पुलिस ने युवक के कब्जे से नशीली दवा बरामद किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली थी कि रमेश यादव पिता स्व पुनीत यादव (26 साल) वार्ड नं० 18 गुडरूपारा महासमुंद अपने घर के पास गली में नशीली दवाई रखकर विक्रय करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जब पुलिस बाबा रामदेव मंदिर गुडरूपारा रमेश यादव के घर के पास गली में पहुंची तो वह युवक खड़ा मिला।
तलाशी के दौरान संदेही रमेश यादव के पास रखे एक गहरे हरा रंग के थैले में 3 नग दवाई का पैकिंग वाला पैकेट से 54 स्ट्रिप में 432 कैप्सूल कीमत 2808 रुपए को बरामद किया गया। बरामदशुदा नशीली दवाई के संबंध में पूछताछ करने पर संदेही रमेश यादव ने विगत एक माह से नशीली दवाई का सेवन करते हुए अवैध लाभ अर्जन करने के आशय से बिक्री करना बताया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 21 (क), 22 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया।