महासमुंद. टोपी को बार-बार निकालने पर मना करने पर एक युवक ने दूसरे के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पिथौरा थाने में अपराध दर्ज किया है.
टीकम पटेल पिता तिरिथराम पटेल निवासी ग्राम छिबर्रा ने बताया कि मुढ़ीपार में आटो पार्ट्स का कार्य हूं। 21 जून को शाम 04 बजे मैं गांव के त्रिलोक एवं विनय के साथ काम का पैसा लेने जाने के लिये गांधी स्तंभ पास इकठ्ठा हो रहे थे, इसी दौरान गांव का योगेश्वर धीवर आया और मेरे पहने हुये टोपी को बार बार निकाल रहा था। जब मैने मना किया तो उसने मुझे धक्का दिया और गालियां देकर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं अपने हाथ में पहने कड़ा से मारपीट किया। मारपीट करने से मुझे सिर, सीने में चोटें आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – युवक की जेब से बलपूर्वक निकाला मोबाइल और रुपए, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज