महासमुंद. मकान की देखरेख के लिए गए युवक की जेब से तीन लोगों ने मिलकर बलपूर्वक मोबाइल और रुपए निकाल लिए। युवक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
पुलिस को फॉरेस्ट कॉलोनी बीटीआई रोड निवासी रोहन सिंह देवांगन पिता पंचूराम देवांगन ने बताया कि मेरा पुत्र हिमांशु देवांगन (18 वर्ष) 21 जून को फॉरेस्ट कांलोनी महासमुंद से सुरभि कांलोनी मचेवा की ओर अपने नवनिर्मित मकान की देखरेख हेतु गया था। उसने मुझे शाम करीब 6.15 बजे फोन कर बताया कि मचेवा तालाब के पास बंजारी मंदिर के आगे ग्राम मचेवा मे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे जेब में रखे मोबाईल फोन रेडमी नोट 12 5जी कीमत 10 हजार व 50 रूपये को जबरदस्ती व बलपूर्वक निकाल लिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 356, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें – भतीजे के साथ चाचा और उसके लड़के ने मारपीट की, जमीन विवाद का मामला