महासमुंद. ग्राम सोनदादर में एक युवक के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिसको प्रार्थी एवन कुमार पाटले निवासीग्राम सोनदादर ने बताया कि 30 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे के आसपास वह अपने दोस्त लक्ष्मीनारायण बंजारे एवं महेंद्र साहू के साथ गांव के क्रिकेट मैदान में बैठा था, तभी मेरे पीछे से गांव के रोहित बांधे एवं पुष्पक बांधे आये तथा पुष्पक बांधे आए और अपने हाथ में रखे लोहे के राड से अचानक उसके सिर में मार दिया जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद दोनों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
दर्शन के लिए चंडी मंदिर आई महिला चेन स्नेचिंग की शिकार
X पर फॉलो करेंक्राइम न्यूज टुडे,चेन स्नेचिंग,छत्तीसगढ़