महासमुंद. बसना पुलिस ने पलसापाली बैरियर के पास पदमपुर रोड ओडिशा की ओर से आ रहे एक व्यक्ति के कब्जे से साढ़े 13 किलो गांजा जब्त किया है। मामले में उत्तरप्रदेश निवासी व आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 10 फरवरी को सूचना मिली कि पदमपुर रोड ओडिशा की ओर से बाइक क्रमांक UP84AP0982 में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर बसना की ओर आ रहा है। वहां पहुंचने पर संदेही से पूछताछ की गई, जिस पर उसने अपना नाम रामशंकर नायक पिता सरमन सिंह (30 साल) निवासी शास्त्री नगर थाना बिछवां जिला मैनपुरी (उप्र) का रहने वाला बताया। साथ ही आरोपी ने पालीगुडा ओडिशा से गांजा खरीदकर मैनपुरी उत्तरप्रदेश ले जाना बताया। आरोपी के कब्जे से 13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमत 2,70,000 रुपए को जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।