महासमुंद. खेत में काम कर रहे पति-पत्नी के साथ 3 लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोमाखान थाने में मामले की रिपोर्ट प्रार्थी ने दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना की विवेचना शुरू कर दी है।
कोमाखान पुलिस के अनुसार पटपरपाली के ढकेश्वर साहू पिता शिवकुमार साहू ने रिपोर्ट में बताया कि 28 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे वह अपनी पत्नी रमशीला साहू के साथ मे डोकरा बाहरा खार के अपने खेत में काम कर रहा था। तभी उसके पड़ोसी गौकरण साहू, गजेन्द्र साहू, युवराज साहू ने एक राय होकर कहा कि तुम दोनों मेरे खेत में मिट्टी क्यों डाल रहे हो कहने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी गौकरण साहू प्रार्थी को डण्डे से बांये, दांये हाथ के कलाई, कोहनी, कमर, सिर पर मारने डण्डा से मारने लगा।
यह भी पढ़ें – Mahasamund News : छोटे भाई ने बड़े भाई को दी जान से मारने की धमकी, दुकान को लेकर विवाद का मामला
जब उसकी पत्नी रमशीला बाई साहू छुडाने लगी तो आरोपी युवराज साहू छाते से उसके बांह पर, पेट पर मारने लगा तथा आरोपी गजेन्द्र साहू प्रार्थी के बाल को पकड़कर हाथ मुक्का झापड से पीठ, सिर तथा गाल मे मारपीट करने लगा। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3(5), 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।










