Saturday, August 2, 2025
HomeChhattisgarhतेज रफ्तार से बाइक चलाने के लिए मना करने पर युवक से...

तेज रफ्तार से बाइक चलाने के लिए मना करने पर युवक से मारपीट

महासमुंंद. गली में तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों को मना करने पर एक युवक से जमकर मारपीट किए जाने की घटना हुई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

जोगनीपाली के दीपक चौहान पिता सुखलाल चौहान ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व गांव के उमेश दास, संतोष दास व प्रकाश दास तीनो अपने मोटर सायकल को गली में काफी स्पीड में चला रहा था, जिस पर मैने उन्हें कहा कि गली में थोडा धीरे चलाओ बच्चे खेलते रहते है, एक्सीडेंट हो जायेगा। इसी बात से तीनों नाराज होकर मुझे गाली गलौज कर देख लेने की धमकी दिए। थे। 8 जून की रात 9:30 बजे मैं गांव के तारापीला मोहल्ला के खैरा दुकान अपने भतीजा रोशन के साथ गया था, उसी समय आरोपी उमेश दास, संतोष दास व प्रकाश दास तीनों एक मोटर सायकल में आये और पुरानी टोका टाकी करने की बात पर कहने लगे कि उस दिन ज्यादा ज्ञान बांट रहे थे। इसके बाद गलौज करते हुये जान सहित मारने की धमकी देकर झूमाझटकी कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। इसी बीच उमेश दास ने लकड़ीनुमा पाटा से मेरे सिर पर वार कर दिया, सिर में चोट लगने से खून बहने लगा मैं बेहोश होकर गिर गया तो तीनों मोटर सायकल से भाग निकले। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें – भगतदेवरी में दो पक्षों के बीच मारपीट, अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular