मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कॉलेज जा रहीं छात्राएं ट्रैक्टर की टक्कर से घायल

On: October 16, 2024
Follow Us:
Accident

महासमुंद. कॉलेज जा रही दो छात्राएं एक ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गई। एक छात्रा को ज्यादा चोटें आई हैं। मामले की रिपोर्ट बागबाहरा थाने में दर्ज कराई गई है।

पुलिस को राहुल कुमार ओगरे पिता फत्तेलाल ओगरे निवास ग्राम सुनसुनिया ने बताया कि 15 अक्टूबर को मेरी बहन प्रतिमा ओगरे की सहेली द्रोपती नायक ने फोन कर बताया कि हम लोग सुनसुनिया से शासकीय महाविद्यालय (कॉलेज) बागबाहरा अपनी-अपनी सायकल से जा रहे थे। जब हम लोग  बागबाहरा से झलप रोड चिन्मय ट्रेडर्स के सामने पहुंचे थे, तभी पीछे से बिना नंबर महिन्द्रा ट्रैक्टर के चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से हमारे सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।

एक्सीडेंट करने से प्रतिमा ओगरे के दोनों हाथ में ,बांया पैर जांघ में एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोंट आई है एवं मुझे मामूली चोट आयी है। प्रार्थी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल मैं एक्सीडेंट हुए जगह पर गया, तब देखा मेरी बहन प्रतिमा ओगरे घायल अवस्था में पड़ी थी एवं उसकी सहेली द्रोपती नायक को मामूली चोट लगी है तथा दोनों की सायकल क्षतिग्रस्त हालत में रोड पर पड़ी थी। इसके बाद दोनों को सरकारी अस्पताल बागबाहरा लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार बाद मेरी बहन प्रतिमा ओगरे को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़ें – कबड्डी का मैच देखकर लौट रहे दो युवकों की एक्सीडेंट में मौत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।