मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Apple ने भारत में Mac Studio के नए मॉडल लॉन्च किए, शानदार चिपसेट से मिलेगी दमदार स्पीड

On: March 6, 2025
Follow Us:
Apple Mac Studios
---Advertisement---

बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी Apple ने भारत ने Mac Studio के नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। M4 Max और M3 Ultra चिपसेट से लैस इन मैक को सबसे दमदार मैक बताया जा रहा है। इसे लेकर कंपनी का कहना है कि ये शानदार परफॉर्मेंस देते हैं और एक्सटेंसिव कनेक्टिविटी के लिए Thunderbolt 5 पोर्ट दिए गए हैं, जो 120GB/सेकंड की डेटा ट्रांसफर स्पीड देते हैं। ये लार्ज लैंग्वेज मॉडल रन कर सकते हैं और इन चिपसेट को ऐपल इंटेलीजेंस सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। 

हाईस्पीड परफॉर्मेंस

M4 Max चिप वाले Mac Studio की परफॉर्मेंस में काफी ज्यादा सुधार आया है। नए चिपसेट के कारण यह M1 Max वर्जन की तुलना में 3.5 गुना तेज परफॉर्मेंस देगा। जो 14-core या 16-core CPU और 32-40 कोर GPU के साथ आता है। इसकी RAM 36GB से शुरू होती है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह चिपसेट वीडियो एडिटिंग समेत कई हैवी टास्क को काफी आसानी से हैंडल कर सकती है। इसके बेस वेरिएंट में 512GB का SSD स्पेस दिया गया है, जो 8TB तक बढ़ाया जा सकता है।

M3 Ultra चिप से लैस मैक

वहीं M3 Ultra चिप से लैस मैक उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें एक्स्ट्रीम परफॉर्मेंस की जरूरत होती है। इसमें 32-core CPU दिया गया है, जिसमें से 24 केवल परफॉर्मेंस के लिए डेडिकेट किए गए हैं। इस चिप का GPU 60 कोर से शुरू होता है, लेकिन इसे 80 तक बढ़ाया जा सकता है। AI टास्क और मशीन लर्निंग के लिए इसमें 32 कोर का न्यूरल इंजन मिलता है। इसमें 96GB RAM मिलती है, जिसे 512GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इस चिप की स्टोरेज 1TB से शुरू होती है, जिसे 16TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये फीचर भी मिलेंगे

मिली जानकारी के अनुसार M4 Max वाले मैक में Thunderbolt 5 स्टैंडर्ड वाले 4 USB-C पोर्ट दिए गए हैं, जबकि M3 Ultra वर्जन के सभी 6 USB-C पोर्ट इस स्टैंडर्ड को सपोर्ट करते हैं। इनमें डायनामिक कैशिंग और हार्डवेयर-एक्सलरेटेड मेश शेडिंग दिया गया है, जो हैवी टास्क में परफॉर्मेंस को स्पीड से करते हैं। वहीं गेमिंग और कंटेट क्रिएशन में विजुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सेकंड-जनरेशन रे-ट्रेसिंग इंजन दिया गया है।

क्या है कीमत

M4 Max वर्जन की शुरुआती कीमत 2,14,900 रुपये होगी, वहीं M3 Ultra वेरिएंट की बात करें तो इसके बेस मॉडल के लिए ग्राहकों को 4,29,900 रुपये चुकाने होंगे। इन्हें अभी प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 12 मार्च 2025 से इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

Vivo की घोषणा, भारत में 5 मार्च को लॉन्च होगी T4x 5G

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now