मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

जिला पंचायत महासमुंद ने 9 पदों के लिए भर्ती निकाली, अंतिम तिथि 20.03.2025

On: March 6, 2025
Follow Us:
Zila Panchayat Mahasamund Bharti 2025
---Advertisement---

Zila Panchayat Mahasamund Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। जिला पंचायत महासमुंद द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला/विकासखंड स्तर पर कुल 9 रिक्त (संविदा) पदों पर भर्ती के लिए योग्य व पात्र उम्मीदवारों से 20.03.2025 तक आवेदन मंगाए गए हैं।

भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं दिशा-निर्देश महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://mahasamund.gov.in अथवा जिला पंचायत महासमुंद के सूचना पटल पर उपलब्ध है।  

Zila Panchayat Mahasamund Recruitment 2025: ऐसे जमा करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन 20.03.2025 को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जिला महासमुंद (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – CGPSC Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ पीएससी ने इस पद के लिए निकाली भर्ती, 10.03.2025 से कर सकेंगे आवेदन

Zila Panchayat Mahasamund Recruitment 2025: रिक्ति विवरण

इस भर्ती के तहत क्षेत्रीय समन्वयक के रिक्त 5 पदों (अनारक्षित-02, अ.जा.-01, अ.ज.जा-01, अ.पि.व-01) एवं लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के रिक्त 4 पदों (अनारक्षित-02, अ.ज.जा-01, अ.पि.व-01) पर संविदा भर्ती की जाएगी।

Zila Panchayat Mahasamund Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता

क्षेत्रीय समन्वयक के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट तथा ग्रामीण विकास योजनाओं में गरीबी उन्मूलन/आजीविका विकास परियोजनाओं में 1 वर्ष का अनुभव आवश्यक है। इसी तरह लेखा सह एम.आई.एस. सहायक के लिए शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य विषय में स्नातक एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/टेली सर्टिफिकेट तथा लेखा कार्य में 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक है।  इन पदों को लेकर अन्य संबंधित जानकारी नीचे उपलब्ध कराए गए नोटिफिकेशन के माध्यम से हासिल कर सकते हैं।

Zila Panchayat Mahasamund Recruitment 2025: नोटिफिकेशन

[dflip id=”20642″][/dflip]

यह भी पढ़ें – SMO के 3623 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 01.04.2025

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now