दंतैल हाथियों की उपस्थिति को लेकर इन गांवों के लिए हाई अलर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सिरपुर क्षेत्र में दो दंतैल हाथियों के विचरण के चलते वन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। हाथियों की उपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर जारी अलर्ट के अनुसार 2 दंतैल हाथियों ने रात्रि में कक्ष क्रमांक 136 से होते हुए ग्राम छताल के खेत से निकल कर वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 126, 127, 125,जंगल में प्रवेश किया है।

बताया गया है कि हाथियों का वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक 127, 56, 55 के जंगल में है। जिनके कक्ष क्रमांक 54, 55, 46, 53, 60, 59, 58 में आगे बढ़ने की संभावना है।

दंतैल हाथियों की उपस्थिति को लेकर ग्राम तालाझर, मुडरुमडीह, दलदली,  नांदबारु, सुकुलबाय, केशलडीह,  खिरशाली, बंदोरा, रायमुडा, झाखरमुडा, अचनकपुर, फुसेराडीह के आसपास के ग्रामीण को हाई अलर्ट किया गया है। साथ ही कहा गया है कि आज रात्रि में हाथियों के सिरपुर से फुसेराडीह रोड पार कर करने की संभावना है।

वहीं ग्राम खड़सा, मोहकम, लहंगर, परसाडीह, कुकराडीह, गुडरुडीह, बांसकुडा, बिरबीरा, मालीडीह, पिरदा के ग्रामीण से भी अलर्ट रहने कहा गया है। लोगों से जंगल की ओर नहीं जाने और हाथी के दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की अपील की गई है।

खल्लारी में आयोजित महासभा में मुख्यमंत्री साय ने 55 लाख रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की