सरायपाली में डेढ़ लाख का गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली में दो आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपए का गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस को 15 अप्रैल को सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से दो व्यक्ति एक मोटर सायकल में अवैध रूप से गांजा परिवहन बिक्री के लिए सरायपाली की ओर आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने जमबलहीन मंदिर झिलमिला के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिए के मोटर सायकल हीरो पैशन प्रो क्रमांक OR-03-G-2835 को रोका।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मायाधर नाहक पिता रतन नाहक (35 वर्ष) उपरगुड़ा थाना व जिला बलांगीर ओडिशा, समारू सेठ पिता जन्मो सेठ (32 वर्ष) बरपाली थाना बरपाली जिला बरगढ़ बताएं। आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग का प्लास्टिक झोले में रखे 03 नग (पैकेट) मादक पदार्थ गांजा वजन 3 किग्रा कीमत 1,50,000 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग का हीरो पेशन प्रो मोटर सायकल कीमत 40,000 व मोबाइल जब्त किया। मामले में आरोपिायों के खिलाफ धारा 20(ख) NDPS Act के तहत मामला कायम किया गया ।

गांजा तस्करी के दो मामलों में चार महिलाओं सहित सात लोग गिरफ्तार