मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Gold Rate Today:  सस्ता हुआ सोना, जानें आज के नए रेट्स

On: April 19, 2025
Follow Us:
Gold
---Advertisement---

Gold Rate Today: ग्लोबल मार्केट में बनी अनिश्चितता के बीच एमसीएक्स गोल्ड (MCX) की कीमत 19 अप्रैल की सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 95,239 रुपये थी यानी 0.44 प्रतिशत की कमी से साथ 422 रुपये की गिरावट आई। वहीं एमसीएक्स चांदी 36 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत कम होकर प्रति किलो 95,001 रुपये के दर से कारोबार कर रही थी।

सस्ता हुआ सोना

इंडियन बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोना का 95,420 रुपये और 22 कैरेट सोना का भाव 87,468 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। जबकि, चांदी प्रति किलो 95420 रुपये के दर से बिजनेस कर रही थी। अब आइये जानते हैं देश के बड़े शहर में 19 अप्रैल को क्या है नए रेट्स-

दिल्ली में गोल्ड बुलियन प्रति 10 ग्राम 95,080 रहा। दिल्ली में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 रुपये, तो वहीं दिल्ली में बुलियन चांदी 95,080 और एमसीएक्स चांद 05,001 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी। 

वहीं मुंबई की बात करें तो सोना 95,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका। जबकि एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये, बुलियन चांदी 95,250 रुपये प्रति किलो जबकि एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से बाजार में बिकी। 

हैदराबाद में एमसीएक्स गोल्ड 95,239 प्रति 10 ग्राम और चांदी 95,400 रुपये प्रति किलो के दर से बिकी।

चेन्नई में मैक्स गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं एमसीएक्स चांदी 95,001 रुपये प्रति किलो के दर से व्यवसाय कर रही थी।

हाई होने के बाद गिरावट

कोलकाता में बुलियन गोल्ड 95,120 रुपये प्रति 10 ग्राम तो साथ ही एमसीएक्स गोल्ड 95,230 रुपये के दर से बिक रहा।

वहीं बेंगलुरू में बुलियन गोल्ड 95,320 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं MCX गोल्ड 95,239 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बिका।

वहीं इससे पहले, मजबूत ग्लोबल डिमांड के चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़कर 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। इससे एक दिन पहले बुधवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी।

99.5% शुद्धता वाला सोना भी 70 रुपये बढ़कर 97,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, वहीं बुधवार को इसका बंद स्तर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Toyota Fortuner रही नंबर-1, जानें मार्च में बिकी टॉप-5 कारों के बारे में

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now