Corona Updates: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 2 जून को सुबह 8 बजे तक कोरोना के सक्रिय मामले 3961 हो गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या में 203 की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, कल से अब तक सबसे ज्यादा 47 मामले दिल्ली में सामने आए हैं। जिसमें पश्चिम बंगाल में 44, केरल में 35, महाराष्ट्र में 21, गुजरात में 18 और कर्नाटक में 15 नए मामले दर्ज किए गए। उत्तर प्रदेश कल से अब तक 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राजस्थान में सात, मध्य प्रदेश में चार, बिहार में तीन और छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है।
‘केंद्र पूरी तरह तैयार’
वहीं शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने आश्वासन दिया था कि केंद्र किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जाधव ने मीडिया से कहा, ‘हमारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय राज्यों में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सर्कुलर
राज्य में मौजूदा कोविड-19 स्थिति को देखते हुए कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर सरकारी और निजी स्कूलों को स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य के हित में सावधानी बरतने को कहा है। जारी निर्देश में कहा गया कि यदि स्कूली बच्चों को बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण दिखाई दें, तो उन्हें स्कूल न भेजें। डॉक्टर के बताए गए उचित उपचार और देखभाल के उपाय अपनाएं।
Toyota Fortuner और Legender का नया वेरिएंट्स लॉन्च, ज्यादा माइलेज के साथ दमदार परफार्मेंस