मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

एडवेंचर बाइक 2025 Suzuki V-Strom भारत में हुई लॉन्च, नए कलर ऑप्शंस के साथ जबरदस्त डिजाइन

On: June 6, 2025
Follow Us:
2025 Suzuki V-Strom
---Advertisement---

Auto News: वाहन कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल मे अपनी एडवेंचर टूरर बाइक 2025 Suzuki V-Strom 800DE को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक का इंजन अब नवीनतम OBD-2B उत्सर्जन के अनुरूप हो गया है। वहीं इंजन को अपडेट मिलने के साथ ही इसे नया कलर और फीचर्स भी दिए गए हैं। नया अपडेट मिलने के बाद यह बाइक पहले से ज्यादा बेहतरीन हो गई है।

2025 Suzuki V-Strom के कलर ऑप्शन

इस बाइक को तीन नए शानदार कलर ऑप्शन में लाया गया है। जो पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देते हैं। इसे पर्ल टेक व्हाइट, चैंपियन येलो नंबर 2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर के साथ अपडेट किया गया है।

2025 Suzuki V-Strom का इंजन

इस बाइक में 776 cc पैरेलल-ट्विन DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस 2025 Suzuki V-Strom 800DE में दिया गया 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट डिजाइन स्मूथ राइड देता है। इसका इंजन अब OBD-2B उत्सर्जन के अनुरूप हो गया है, जिसकी वजह से यह पर्यावरण के अनुरूप हो गई है।

2025 Suzuki V-Strom का सस्पेंशन

V-Strom 800DE को एक कठोर स्टील फ्रेम पर तैयार किया गया है। इससे बाइक चलाने के दौरान बेहतरीन हैंडलिंग मिलती है। इस बाइक में लंबा व्हीलबेस, ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस और चौड़ा हैंडलबार दिया गया है।

वहीं इसके सस्पेंशन की बात करें, तो इसमें  इसमें Hitachi Astemo (SHOWA) इनवर्टेड फ्रंट फोर्क और Hitachi Astemo (SHOWA) मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है। इसे हाथ से एडजस्ट की जा सकने वाली स्प्रिंग प्रीलोड की सुविधा है।

बाइक में 21-इंच का एल्यूमीनियम फ्रंट रिम, वायर-स्पोक व्हील्स और डनलप ट्रेडमैक्स मिक्सटूर एडवेंचर टायर दिए गए हैं। लंबी दूरी के सफर के लिए 2025 Suzuki V-Strom 800DE में 20-लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

2025 Suzuki V-Strom फीचर्स

V-Strom 800DE कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स के साथ आती है, जो राइडिंग एक्सपीरिएंस को आरामदायक बनाते हैं। इसमें इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें इसमें एक खास ‘ग्रेवल मोड’ भी शामिल है। यह राइड-बाई-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल दिया गया है। बी-डाइरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम, ABS, लो RPM असिस्ट, इजी स्टार्ट सिस्टम आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2025 Suzuki V-Strom की कीमत

अपडेटेड Suzuki V-Strom 800DE को भारत में 10,30,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह बाइक Suzuki के बिग बाइक डीलरशिप के जरिए खरीदा जा सकता है।

स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई Yezdi Adventure पहले से बेहतर और अट्रैक्टिव

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now