मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Motorola Edge 60 भारत में 10 जून को होगा लॉन्च, शानदार फीचर्स, जानें स्पेशिफिकेशन

On: June 7, 2025
Follow Us:
Motorola Edge 60

Motorola Edge 60 की भारत में लॉन्च किए जाने की डेट सामने आ गई है। टेक कंपनी ने भारतीय वेरिएंट के कलर और रैम और स्टोरेज ऑप्शन भी कंफर्म किए हैं। ये नया Edge सीरीज स्मार्टफोन अप्रैल में कुछ ग्लोबल मार्केट्स में Motorola Edge 60 Pro के साथ लॉन्च हुआ था।

भारतीय वेरिएंट MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से पावर लेगा। Motorola Edge 60 का ग्लोबल वेरिएंट MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 50-एमपी प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है।

मोटोरोला (Motorola) ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर एक बैनर के जरिए कंफर्म किया है कि Motorola Edge 60 को 10 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन में पैनटोन जिब्राल्टर सागर और पैनटोन शेमरॉक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 60 स्पेशिफिकेशन

इस फोन को सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जो Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, ग्लोबल वेरिएंट Motorola Edge 60 को पैनटोन जिब्राल्टर सी, पैनटोन प्लम परफेक्ट और पैनटोन शमरॉक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया था।

इस फोन में ग्लास 7i कोटिंग है। ये MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर चलता है। तुलना के लिए, ग्लोबल वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में Motorola Edge 60 में ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें Sony LYTIA 700C सेंसर के साथ 50-एमपी प्राइमरी कैमरा , 50-एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-एमपी टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-एमपी फ्रंट कैमरा फोन में है। ये IP68 + IP69 सर्टिफिकेशन्स के साथ आएगा और Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स शामिल करता है।

Motorola Edge 60 के Indian वेरिएंट में 5,500mAh बैटरी है, जो 68W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट करती है। ग्लोबल वेरिएंट में समान चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी मिलती है।

हालांकि Motorola Edge 60 की भारत में कीमत को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। लेकिन, इसे यूरोप में GBP 379 (लगभग 43,000 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च लाया गया था।

भारत में लॉन्च हुई Mini Countryman E JCW लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक कार, जानें फीचर्स और कीमत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।