Anupama Upcoming : टीवी शो ‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कोठारी हाउस जाएगी और सबको गौतम के बारे में बताएगी। इस दरान पराग, अनुपमा के हाथ में लाठी देंगे और कहेंगे कि वह खुद ही गौतम को सजा दें। गौतम को सजा देने के बाद अनुपमा टूट जाती है।
इस दौरान राही, अनुपमा को संभालेगी, तब अनुपमा, राही से माफी मांगने लगेगी। लेकिन राही कहेगी, ‘नहीं मम्मी! आपने कुछ गलत नहीं किया है। इस आदमी का असली चेहरा बाहर आना बेहद जरूरी था और राही कहेगी, ‘मैं खुश हूं कि आपने प्रार्थना का बदला लिया है। जो मैं नहीं कर पाई, वह आपने कर दिया।’ तभी राही, गौतम से कहेगी, ‘अगर थोड़ी-सी भी शर्म बची है न तो निकल जा घर से।’ तब गौतम, राही को घूरने लगेगा। पराग, तब गौतम से कहेगा, ‘नजरें नीचे। आज तक तू बचता रहा है क्योंकि मैंने राही, प्रेम, अनुपमा जी और प्रार्थना से ज्यादा भरोसा तुझपर किया था, गलती हो गई, लेकिन अब कोई गलती नहीं होगी।’
तभी पराग आगे कहेगा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी अंश के साथ खुश है, जो खुशी मैं उसे ढूंढकर नहीं दे पाया, वो खुशी उसने खुद ढूंढ ली। अच्छा हुआ जो उसने तेरे जैसे इंसान को तलाक दिया। हां, मैंने भी गलती की थी। राही की जीत को खरीदने की कोशिश की थी। मुझे जब गलती समझ आई, तब मैंने माफी मांगी। लेकिन तूने गलती नहीं की, तूने कमीनापन किया है। पराग कोठारी पहला आदमी है जो अपने दामाद को घर से बाहर निकालेगा।