महासमुंद. शराब की अवैध बिक्री के तीन मामलों में कोतवाली और बसना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई की है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से शराब जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर तुमाडबरी नहर पार के पास से आरोपी ओमकार विश्वकर्मा पिता मनीराम विश्वकर्मा (26 वर्ष) निवासी ग्राम बेमचा वार्ड नंबर 06 थाना महासमुंद के कब्जे 20 पौवा रोमियो मसाला देशी शराब, कीमत 2000 रुपए एवं 10 पौवा शोले प्लेन शराब कीमत 800 रुपए कुल 30 शीशी, कीमत 2800 रुपए को जब्त किया गया।
कोतवाली पुलिस मुखबीर की सूचना पर आरोपी नोहर साहू पिता स्व रामशरण साहू (55 साल) वार्ड नं 27 पुराना सिविल लाईन महासमुंद के कब्जे से 49 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत 3920 रुपए एवं नगद बिक्री रकम 230 रुपए को जब्त किया गया। इन मामलों में आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया गया है।
इसी तरह बसना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुभाष बरिहा पिता स्व सालिकराम (42 साल) निवासी गिधली, थाना बसना के कब्जे से 10 लीटर देशी हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमत 2000 रुपए को जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
नशीली दवा, गांजा जब्ती के तीन मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई