महासमुंद. नेशनल हाईवे 353 मन्नू गैरेज के पास एक्सीडेंट में स्कूटी सवार घायल हो गया। मामले की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस को त्रिमूर्ति कॉलोनी निवासी सूरज मित्तल ने बताया कि 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.30 बजे घर से वह एवं चाचा देवकी प्रसाद मित्तल के साथ अपने कार सीजी 06 एचडी 7111 से अपने फैक्ट्री मंगल स्टोन ग्राम बेलसोंडा काम से गये थे। वहां से करीबन दोपहर 3.30 बजे के आसपास उसके चाचा देवकी प्रसाद फैक्ट्री में रखी अपनी स्कूटी सीजी 06 जीएल 2152 से घर जाने के लिये निकले।
वहीं प्रार्थी अपने दोस्त रमेश रात्रे के साथ कार से आ रहा था। उसके चाचा जब एनएच 353 रोड मन्नू गैरेज महासमुंद के पास पहुंचे थे तभी ग्राम खरोरा से महासमुंद की ओर जा रहे स्कूटी क्रमांक सीजी 06 जीयू 7842 के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुये लाकर एक्सीडेंट कर दिया। गिरने से चाचा देवकी प्रसाद कमर, छाती, गले के पास, कंधा, दाहिना आंख के नीचे एवं सिर में चोट लगी है। जिन्हें जिला अस्पताल महासमुंद में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर करने पर रायपुर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
मामले की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मारपीट के दो मामलों में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज