महासमुंद. बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े दो लोगों में एक की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। मामला ग्राम गढ़पटनी का है। रिपोर्ट पर बसना थाने में आरोपी बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को जितेंद्र प्रधान ग्राम बिछिया ने बताया कि 20 अक्टूबर को उसका भतीजा तोशेष प्रधान अपनी मोसा पल्सर सीजी 06 एचडी 4600 में अपने साथी मनीष यादव, बबलू डोंगरे के साथ काम से गढपटनी गया था। जब बसना की ओर वापस आने के दौरान रास्ते में ईंट भट्ठा गढ़पटनी के पास पहुंचकर रूके, इस दौरान तोशेष प्रधान व बबलू डोंगरे रोड किनारे खड़े थे, उसी समय बसना की ओर से आ रही बिना नंबर पल्सर के चालक मनीष तमील निवासी गढ़पटनी के द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से चलाकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे तोशेष प्रधान के माथे, सिर, सीने एवं बांए पैर में तथा बबलू डोंगरे के दोनों पैर में चोट आई है। जिन्हें इलाज हेतु शासकीय अस्पताल बसना लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा तोशेष प्रधान को चेक करने पर मृत्यु हो जाना बताया। वहीं बबलू डोंगरे का शासकीय अस्पताल बसना में ईलाज चल रहा है। मामले में आरोपी बाइक चालक के विरूद्ध धारा 184 मोटर व्ही. एक्ट, 106(1), 125(ए), 281 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
महासमुंद: 10 अवैध रेत भंडारण की नीलामी से शासन को मिला करोड़ों का राजस्व