दुर्घटना में एक की मौत, घटनास्थल से मृतक की बाइक, मोबाइल, सामान चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. इस माह की 5 तारीख को एक्सीडेंट में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में पिथौरा पुलिस ने जांच की है। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

पिथौरा पुलिस ने मर्ग क्रमांक 74/2025 धारा 194 बीएनएसएस मृतक संतोष कुलदीप पिता गुजराज कुलदीप (42 वर्ष) जोरातराई थाना पटेवा जिला महासमुंद की एक्सीडेंट में मौत के मामले की जांच की। जांच के दौरान घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, परिजन, पंचानों, गवाहों का कथन लिया गया। जिन्होंने अपने-अपने कथन में बताया कि मृतक संतोष कुलदीप 03.12.2025 को अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 एचई 3642 से अपने बड़े पिताजी अगनु कुलदीप के घर ग्राम पंडरीखार गया था।

04.12.2025 को ग्राम पंडरीखार से ग्राम घोंच युगल किशोर साहू के घर आया था। इसके बाद वह रात 8.30 बजे से 05.12.2025 की सुबह 07 बजे के मध्य अपनी मोटर सायकल से घर वापस आ रहा था। ग्राम सोनासिल्ली से दुरूगपाली के बीच नाला के पास मोटर सायकल के अनियंत्रित होकर गिरने से सिर में आई चोट आने के कारण संतोष कुलदीप की मौत हो गई।

इसी बीच मृतक संतोष कुलदीप का मोबाइल, मोटर सायकल व उसमें रखे कार्टून को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। जांच में मोटर सायकल चालक संतोष कुलदीप मोटर सायकल को लापरवाहीपूर्वक चलाकर स्वयं गिरकर चोट लगने से मौत होने तथा संतोष कुलदीप की मोटर सायकल, मोबाईल, कार्टून को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने से अपराध धारा 106(1), 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

भैंसों को बूचड़खाना ले जा रहे दो लोगों पर कार्रवाई, दो पिकअप जब्त