साढ़े 22 लाख से ज्यादा की रकम का गबन, 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. वसूली की रकम को कंपनी में जमा न कर गबन करने के मामले में सरायपाली थाने में चार आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। मामले की रिपोर्ट भारत फायनेशियल लिमिटेड शाखा सरायपाली के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दर्ज कराई है।

कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक हेमेंद्र राजाराम जनबंधु पिता राजाराम ने सरायपाली थाने में दिए गए आवेदन में बताया कंपनी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समय-समय पर विभिन्न ग्राहकों को व्यापार हेतु लोन उपलब्ध कराती है। कंपनी में शुभम पाणीग्राही ब्रांच मैनेजर, दीपक कुमार फील्ड मैनेजर, रोहन प्रधान फील्ड मैनेजर तथा प्रमोद महंत ब्रांच क्रेडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

शुभम पाणीग्राही द्वारा दिनांक 13.12.2024 से 23.12.24 तक 16 हितग्राहियों से 5,35,869 रुपए वसूली कर बैंक में जमा नहीं कर गबन किया गया है। दीपक कुमार द्वारा दिनांक 13.06.2023 से 08.11.2023 तक 16 हितग्राहियो से 1,58,961 रुपए, रोहन प्रधान द्वारा दिनांक 27.2.2022 से 24.11.2023 तक 55 हितग्राहियों से 5,54,583 रुपए तथा प्रमोद महंत द्वारा दिनांक 04.01.2024 से 13. 08.2024 तक 16 हितग्राहियों से 10,17,232 रुपए इस तरह चारों व्यक्तियों द्वारा कुल राशि 22,66,645 रुपए का गबन किया गया है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 3(5), 316(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत