एप डाउनलोड कराया और बैंक खाते से उड़ा लिए ढाई लाख, ऑनलाइन फ्रॉड का मामला
महासमुंद. प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कराकर एक व्यक्ति से करीबन ढाई लाख रुपए के ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में तुमगांव थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
तुमगांव थाने में दिए गए आवेदन में दिनेश कुमार ठाकुर पिता लोभाराम ठाकुर (44 साल) निवासी बिजरापाली थाना तेंदूकोना वर्तमान निवास तुमगांव ने पुलिस को बताया कि जनवरी को उसने अपनी कार के लिए ऑनलाइन बीओओडीएमओ कंपनी से 04 नग व्हील रीम आर्डर किया था, जिसके लिए उसने 4060 रुपए योनो एसबीआई से पेंमेंट किया था, लेकिन आर्डर नहीं दिखाया। तब उसने रकम को रिफंड के लिए गूगल से उक्त कंपनी का कस्टमर केयर नंबर निकालकर फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसने पैसा रिफंड के लिए उसे प्ले स्टोर से हेल्पडेस्ट होस्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करने कहा। जिसे डाउनलोड कर उसने जो प्रोसेस करने कहा उसने किया।
इसके बाद रात 12 बजे मोबाईल हैक हो गया। दूसरे दिन 04 जनवरी को 11.29 बजे उसके बैंक खाते से अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा लगातार 35,999 रुपए, 99,999 रुपए, 14,000 रुपए, 90,000 रुपए, 9990 रुपए कुल 2,49,988 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के विरूद्ध धारा 318(4) बीएनएस, 66(डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
गांजा का अवैध परिवहन, दो लोग गिरफ्तार, बसना पुलिस की कार्रवाई