महिला प्रधान पाठक के बेटे के साथ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, तेंदूकोना थाने में तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज
महासमुंद. ग्राम खुसरूपाली में एक युवक के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तेंदूकोना थाने में तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को खुसरूपाली निवासी व प्राथमिक शाला बुंदेली में प्रधान पाठक लता ठाकुर पति पुरुषोत्तम लाल ठाकुर ने बताया कि वह अपने पति पुरूषोत्तम ठाकुर व बेटे डायमंड ठाकुर के साथ रहती है। उसके पति भी व्याख्याता के पद पर हाई स्कूल बेलडीह में पदस्थ हैं। वहीं बेटा डायमंड ठाकुर घर पर अकेले रहता है। पढ़ाई करते हुए खेती बाड़ी का भी काम देखता है। उसके बेटे ने कुछ दिन पहले बताया था कि ट्रैक्टर की ट्राली को ले जाने के नाम पर गांव के हेमराज ठाकुर के साथ उसका विवाद हुआ था।
प्रार्थिया ने बताया कि 21 नवंबर की शाम 5 बजे वह और उसके पति स्कूल से वापस आए। शाम करीबन 6 बजे गांव के पारसमणी ठाकुर, टेमेंद्र ठाकुर और हेमराज ठाकुर उसके घर पर आकर बेटे डायमंड को पूछने लगे। तब उसने कहा कि क्या हुआ बैठकर बात करते हैं। इस पर पारसमणी अत्यधिक आवेश में आकर उसके बेटे के साथ गाली गलौज करने लगा और कहा कि तुम मेरे बेटे हेमराज को क्यों मारे हो, शर्ट को क्यों फाडे़ हो। साथ ही उसने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी भी देने लगा। जब वह बीच बचाव करने आयी तो मुझे भी पकड़कर धक्का दे दिया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बसना में बड़ी कार्रवाई: राजस्व विभाग ने पकड़ा 545 कट्टा अवैध धान, सख्त निगरानी जारी
