वकील के साथ मारपीट, पति-पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज

महासमुंद. ग्राम परसकोल निवासी व पेशे से वकील एक व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के मामले में सिटी कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्गेश कुमार निराला पिता सुखराम निराला ने एफआईआर में बताया कि वह वार्ड नंबर 15 ग्राम परसकोल प्राथमिक शाला स्कूल के आगे भुरका रोड का निवासी है और पेशे से वकील है। 20 नवंबर की शाम 6.30 बजे वह अपने घर पर था, तभी ग्राम घोडारी का रहने वाले राकेश बंजारे एवं उसकी पत्नी शीलू बंजारे उसके घर आए और कहने लगे कि तुम कौन होते हो मेरे बाबूजी की जमीन को अपने नाम में करने वाले। ऐसा कहकर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। वहीं अपनी गाडी के डिक्की में रखे लोहे के राड को दिखाकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मारपीट करने से बांये कंधा एवं बांये पैर में चोट आई है। मामले की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

महिला प्रधान पाठक के बेटे के साथ गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, तेंदूकोना थाने में तीन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज