मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

GST कटौती के बाद Hero Splendor Plus और Honda Shine दोनों के दाम कम होंगे, जानें किसे खरीदने में है फायदा?

On: September 16, 2025
Follow Us:
Hero Splendor Plus
---Advertisement---

Auto News: भारतीय बाजार में Hero Splendor Plus और Honda Shine किफायती बाइक्स के तौर पर जानी जाती हैं। New GST Rate 2025 के बाद ये दोनों बाइक्स पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं।

दरअसल, टू-व्हीलर्स पर GST Rate 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दी गई है, जिन्हें 22 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा। आइए यहां जानते हैं कि GST कटौती के बाद Splendor या शाइन, किसे खरीदने में ज्यादा आपको फायदा होने वाला है?

Hero Splendor Plus की मौजूदा कीमत 80,166 रुपये है। GST कटौती के बाद बाइक की नई कीमत 73,903 रुपये होगी। इस तरह बाइक की कीमत में 6,263 रुपये की कटौती की जाएगी।

वहीं Honda शाइन 125 के रेट की बात करें तो यह पहले 85,590 रुपये थी, जिसे GST कटौती के बाद 77,031 रुपये कर दिया जाएगा।

Hero Splendor Plus – Power 

Hero Splendor Plus में एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन लगा है। बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 5।9 kW की पावर मिलती है और 6,000 rpm पर 8।05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। ये मोटरसाइकिल फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आती है। Hero की इस बाइक की टॉप-स्पीड 87 kmph है। इस मोटरसाइकिल में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है।

Honda Shine – Power

Honda Shine

Honda शाइन में 4-स्ट्रोक, SI, BS-VI इंजन लगा है। Honda की इस बाइक में लगे इंजन से 7,500 rpm पर 7.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस बाइक के इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगा है। Honda शाइन की टॉप-स्पीड 102 kmph है। ये बाइक PGM-Fi फ्यूल सिस्टम के साथ आती है।

Splendor Plus and Shine Mileage

Hero और Honda की बाइक्स की माइलेज की बात करें तो स्प्लेंडर प्लस का माइलेज शाइन की तुलना में ज्यादा है। Hero स्प्लेंडर प्लस एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की दूरी तय करने का दावा करती है। वहीं Honda शाइन 55 kmpl का माइलेज देती है।

किस बाइक को खरीदने में फायदा?

GST कटौती के बाद दोनों ही बाइक्स के दाम में कमी होगी, ऐसे में आप अपने विवेक व जरूरत और बजट के अनुसार बाइक को चुन सकते हैं।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।