मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Anupama Upcoming : आखिर…अनुपमा राही से माफी क्यों मांग रही?, जानें अब क्या है नया Twist

On: September 19, 2025
Follow Us:
Anupama Upcoming

Anupama Upcoming : टीवी शो ‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कोठारी हाउस जाएगी और सबको गौतम के बारे में बताएगी। इस दरान पराग, अनुपमा के हाथ में लाठी देंगे और कहेंगे कि वह खुद ही गौतम को सजा दें। गौतम को सजा देने के बाद अनुपमा टूट जाती है।

इस दौरान राही, अनुपमा को संभालेगी, तब अनुपमा, राही से माफी मांगने लगेगी। लेकिन राही कहेगी, ‘नहीं मम्मी! आपने कुछ गलत नहीं किया है। इस आदमी का असली चेहरा बाहर आना बेहद जरूरी था और राही कहेगी, ‘मैं खुश हूं कि आपने प्रार्थना का बदला लिया है। जो मैं नहीं कर पाई, वह आपने कर दिया।’ तभी राही, गौतम से कहेगी, ‘अगर थोड़ी-सी भी शर्म बची है न तो निकल जा घर से।’ तब गौतम, राही को घूरने लगेगा। पराग, तब गौतम से कहेगा, ‘नजरें नीचे। आज तक तू बचता रहा है क्योंकि मैंने राही, प्रेम, अनुपमा जी और प्रार्थना से ज्यादा भरोसा तुझपर किया था, गलती हो गई, लेकिन अब कोई गलती नहीं होगी।’

तभी पराग आगे कहेगा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मेरी बेटी अंश के साथ खुश है, जो खुशी मैं उसे ढूंढकर नहीं दे पाया, वो खुशी उसने खुद ढूंढ ली। अच्छा हुआ जो उसने तेरे जैसे इंसान को तलाक दिया। हां, मैंने भी गलती की थी। राही की जीत को खरीदने की कोशिश की थी। मुझे जब गलती समझ आई, तब मैंने माफी मांगी। लेकिन तूने गलती नहीं की, तूने कमीनापन किया है। पराग कोठारी पहला आदमी है जो अपने दामाद को घर से बाहर निकालेगा।

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।