मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

Best 3 Bikes Under 2 Lakh: यंगर्स के दिल में बसती है दो लाख से कम कीमत की ये बाइक्स, शानदार पावर, जबरदस्त परफार्मेंस

On: May 23, 2024
Follow Us:
Pulsar NS400Z - 09
---Advertisement---

Best 3 Bikes Under 2 Lakh: भारत में अब लोगों का रूझान पॉवरफुल और स्टाइलिश बाइक्स की ओर भी बढ़ रहा है। लोगों की पसंद को देखते हुए बाइक्स कंपनियां भी अब प्रीमियम बाइक सेगमेंट में और शानदार बाइक ऑफर कर रही है। जिसमें कि आपको स्टाइल के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस भी मिल जाती है। यहां भारत में मिलने वाली 3 ऐसी ही बाइक्स के बारे में बात करेंगे, साथ ही इसके फीचर्स और प्राइस के बारे में जानेंगे।

Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Auto की पल्सर के तो यंगर्स दीवाने हैं। कंपनी द्वारा लाई गई नई Pulsar NS400z डिजाइन के मामले में अपनी सीरीज की बाकी बाइक्स की तरह ही इम्प्रेस कर देती है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1।85 लाख रुपये है। इस बाइक में 373.27cc का इंजन लगा है, यह 40PS power और 35 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में आपको काफी स्मूथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, वहीं सेफ्टी के मामले में बाइक के फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Dual-Channel एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (ABS) और 3 लेवल Traction control मिलता है। इसके टायर्स की बात की जाए तो इसमें 17 इंच के Tubeless टायर्स मिलते हैं।

TVS Ronin

TVS Ronin एक फ्रेश डिजाइन के साथ आने वाली बाइक है। इस बाइक में 225.9 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 20.40 PS की power और 19.93 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इस बाइक की Top-Speed 120kmph है। और इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये है।

Hero Mavrick 440

Hero Mavrick 440 एक दमदार बाइक होने के साथ ही इसमें स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के हीरो की ब्रांड वैल्यू भी मिलती है। इस बाइक में 440CC का इंजन है जो कि 27 bhp की power और 36 Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके फ्रंट में 320mm की और रियर में 240mm की डिस्क ब्रेक मिलती है। फीचर्स के मामले में इसमें 35 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में डुअल-चैनल ABS दिया गया है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें – भारत में Mercedes ने लॉन्च की धमाकेदार कार, 4.9 सेकंड में 100 की स्पीड, जानिए कीमत

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now