BSNL Amazing Plan: अगर आपको टीवी देखना काफी पसंद है, लेकिन हर महीने आपको 200 से 300 रुपये तक का रिचार्ज कराना पड़ता है। वहीं आप OTT प्लेटफॉर्म्स या HD चैनल्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो रिचार्ज का खर्च 600 से 1000 रुपये तक हो सकता है।
ऐसे में अगर आपको सिर्फ 61 रुपये में पूरे महीने 1000 चैनल्स फ्री देखने को मिलने लगे, तो कैसा रहेगा? यह कोई सपना नहीं, बल्कि BSNL का वह खास प्लान है, जो आपके टीवी चैनल्स देखने के खर्च को काफी हद तक कम कर सकता है। इस प्लान की मदद से आप बेहद ही कम पैसों में अपने पसंदीदा टीवी शोज़, सीरियल्स और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं।
किसी तरह कम होगा आपका खर्च?
Integrated Fibre TV और BiTV यानी Bharat Internet TV, यह BSNL की डिजिटल टीवी और OTT सर्विस है। इसके माध्यम से BSNL आपके खर्च को बेहद कम कर रहा है, इस सर्विस में आपको 500 से ज्यादा लाइव SD और HD चैनल्स का एक्सेस मिलता है। जिसमें हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल्स भी शामिल हैं।
इस सेवा में OTT Platforms का एक्सेस भी
BSNL के इस पैक में आपको Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स की भी सुविधा दी जाती है। यानी अब आप अपने पसंदीदा शोज़, वेब सीरीज और फिल्मों का मज़ा एक ही जगह ले सकते हैं। इस प्लान की शुरुआती कीमत महज 61 रुपये प्रति माह है। BSNL ने इस प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर शेयर की है।
कैसे यूज करें BSNL की ये धांसू सेवा
BSNL ने इस सर्विस को शुरू करने के लिए बेहद ही आसान तरीका भी बताया है। सबसे पहले आपको 18004444 नंबर पर WhatsApp के जरिए संपर्क करना होगा। Chat में Hi लिखकर भेजें। इसके बाद आने वाले मेन्यू से Activate IFTV का ऑप्शन का चुनाव करें। फिर आपकी सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी और आप IFTV का आनंद ले पाएंगे।
BSNL की सेवा शुरू करने के लिए जरूरी बातें
बीएसएनएल की इस सर्विस का उपयोग करने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले कस्टमर के पास BSNL Bharat Fiber (FTTH) कनेक्शन होना चाहिए, क्योंकि यह सर्विस केवल BSNL फाइबर नेटवर्क पर ही काम करती है। साथही आपके पास एक्टिव ब्रॉडबैंड प्लान होना चाहिए ताकि आपको बेहतर और स्थिर इंटरनेट स्पीड मिल सके।
IFTV का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्ट टीवी, Android TV या Fire Stick जैसे डिवाइस होने चाहिए। इस सर्विस के लिए कोई अलग सेट-टॉप बॉक्स नहीं दिया जाता। आपको टीवी पर Skypro या PlayboxTV ऐप इंस्टॉल करना होगा और फिर FTTH नंबर से लॉगिन करके सर्विस शुरू करनी होगी। ध्यान दें कि यह सर्विस सिर्प BSNL नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही काम करेगी।
BSNL के 61 रुपये के प्लान बहुत कुछ
BSNL का यह 61 रुपये वाला IFTV प्लान न केवल टीवी देखने का खर्च कम करता है, लेकिन आपको OTT प्लेटफॉर्म्स की प्रीमियम कंटेंट तक भी आसान व सस्ता एक्सेस देता है। बता दें कि अगर कम बजट में ढेरों चैनल्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज का मज़ा लेना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।