HomeChhattisgarhCG News: बेटे ने बाप पर हंसिया से हमला किया

CG News: बेटे ने बाप पर हंसिया से हमला किया

WhatsApp Group Join Now

CG News : महासमुंद. सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम बम्हनी में हुई एक घटना में बेटे ने अपने पिता के ऊपर हंसिया से हमला कर दिया। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

प्रार्थी प्रभुराम साहू पिता बृजलाल साहू ने पुलिस को बताया का वर्ड नं0 04 बजरंग पारा बम्हनी का निवासी हूं घर पर ही रहता हूं। अप्रैल की रात लगभग 10.00 बजे घर पर ही बैठा था। इसी दौरान मेरा बड़ा बेटा महेन्द्र साहू अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसे मैने मना किया, तब आरोपी ने तुम कौन होते हो मना करने वाले, दारू पीने के लिए पैसा मांगता हूं तो नहीं देते हो कहकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए सब्जी काटने वाला लोहे के धारदार हंसिया से वार कर दिया। जिससे मेरे बांये हाथ के हथेली के बगल व छोटी उंगली में चोट लगी है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

CG News :  बाइक को कट मारकर चलाया, मना किया तो शुरू हुआ विवाद, फिर युवक और उसके पिता से मारपीट