एडवांस लेकर पूरा काम नहीं किया, रकम वापस मांगने पर पत्थर से बेहोश होते तक मारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ईंट बनाने के लिए एडवांस लेने के बाद भी काम पूरा नहीं करने और रकम वापस मांगे जाने पर एक व्यक्ति ने ईंट भट्ठा संचालक के साथ मारपीट कर दी। सरायपाली पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि टावरपारा वार्ड क्रमांक 08 झिलमिला निवासी हेमंत प्रजापति पिता बद्री प्रजापति आनंद विहार कुटेला में ईंट भट्ठे का संचालन करता हैं और ईंट बनाने के लिये मजदूर रखता हूं। पुलिस ने बताया कि पिछले वर्ष कृष्ण कुमार बरिहा और उसकी पत्नी निवासी ग्राम बोदापाली ईंट बनाने के लिए आए थे, जिन्होंने एडवांस 25000 रुपए ले लिये थे जिसमें से कुछ दिन मजदूरी किया था। जिसमें बकाया राशि 15990 रुपए रह गया था। इसके बाद काम छोड़कर इंटा निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश चला गया था।

1 जनवरी को प्रार्थी को अन्य साथियों से पता चला कृष्ण कुमार बरिहा वापस घर आया है। इसके बाद वह शेष राशि को मांगने के लिये लिए उसके घर जा रहा था। ग्राम लिमऊगुड़ा के डोंगरी के पास रास्ते में कृष्ण कुमार मिला, जिससे पैसा मांगने पर आरोपी गाली देने लगा और झगड़ा विवाद कर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुये जमीन में पटक दिया और पास में पड़े पत्थर से सिर पर तीन बार वार किया। जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया था। मामले में रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 112(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।