महासमुंद. बम्हनी के एक गली में बह रहे गंदे पानी के चलते हुई मारपीट की घटना में सिटी कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस को सुषमा ढीढी निवासी वार्ड नंबर 13 ने बताया कि उसके पड़ोसी देवनाथ जांगड़े , सेवती जांगड़े, कोमल जांगड़े, सुखदेव जांगड़े के घर का गंदा पानी बहने के कारण गली में कीचड हो गया है, जिससे आने जाने में परेशानी होती है। इसे लेकर प्रार्थिया की भाभी पार्वती सोनवानी, इंद्रा रात्रे, सकवंती बंजारे एवं उसकी मां भगवत देवी रात्रे तथा अन्य लोगो के द्वारा 13 सितंबर की शाम करीब 7 बजे से 07.30 बजे के मध्य समझाने के लिए गए थे।
इसी दौरान आरोपी तो देवनाथ जांगड़े, सेवती जांगड़े, कोमल जांगड़े, सुखदेव जांगड़े एक राय होकर तुम लोग हमें बोलने वाला कौन होते हो कहकर गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थिया और उसके भाई भाई प्रताप सिंह रात्रे के द्वारा गाली गलौच करने से मना किया गया, तब आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का, पत्थर से मारपीट किया गया, जिससे दोनों को चोटे लगी। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।