महासमुंद.कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर 2 मृतकों के निकटतम वारिसान के लिए 4 लाख रुपए के मान से कुल 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
इनमें पानी में डूबने से मृत्यु होने पर सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बैतारी के मृतक सुभाष त्रिपाठी के पुत्र विमल त्रिपाठी एवं सांप के काटने से मृत्यु होने पर पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चौकबेड़ा की मृत्तिका जयंती टंडन के पिता बालाराम टंडन के लिए चार-चार लाख रुपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक हुई, 15 नवम्बर से धान खरीदी शुरू होगी, किसानों को लेकर लिए गए कई फैसले