मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

चार शिक्षक बने ‘टीचर ऑफ द मंथ’, कलेक्टर ने किया सम्मानित

On: July 3, 2024
Follow Us:
chhattisgarh
---Advertisement---

कोरिया. जिले के चार शिक्षकों को ‘टीचर ऑफ द मंथ’ के तहत माह जून में उत्कृष्ट एवं सराहनीय के लिए सम्मानित किया गया। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर अरूण कुमार मरकार की उपस्थिति में शिक्षकों का सम्मान किया गया।

सोनहत विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला काचरडांड के सहायक शिक्षक, श्रीमती सविता राजवाड़े को कबाड़ से जुगाड़ कर सहायक शिक्षण सामग्री तैयार एवं उपयोग करने की विधि, मौलिक कविता के माध्यम से बच्चों को सृजन कार्य में रूचि में पैदा करना, फूल-पत्ती, बीज आदि से विभिन्न कलाकृति तैयार कराने के लिए सम्मानित किया गया।

इसी तरह शासकीय हाई स्कूल सोनहत के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रियंका राजवाड़े ने समर कैंप के दौरान बच्चों को वेस्ट सामग्री से सुंदर एवं आकर्षण क्राफ्ट बनाने, चार्ट पेपर में सुंदर व आकर्षक चित्रकारी तथा छात्र-छात्राओं को योग की उपायोगिता, गतिविधियां से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी।

वहीं बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला, जामपानी के प्रधानपाठक इंद्रपाल विश्वकर्मा द्वारा जिलास्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का गीत तैयार किया गया, पालक तथा एस.एम.सी. की नियमित बैठक लेकर एमएससी को सक्रिय करना एवं समर कैम्प का सुचारू रूप से संचालन में योगदान दिया गया

बैकुन्ठपुर विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, खरवत में व्याख्याता के पद पर पदस्थ श्रीमती सपना विश्वास द्वारा चित्रकारी व खेल गतिविधि, शिक्षा/सेमिनार का आयोजन करने, आई.सी.टी. के प्रयोग करना बच्चों के डिजिटल लर्निंग, बच्चों को पेपर कटिंग करावाकर कट-पेस्ट विधि द्वारा विभिन्न गतिविधि कराने जैसे कार्य कराया गया। जिसके लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण पुरस्कार के लिए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों से मंगाए आवेदन, ये है अंतिम तारीख

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now