पेरेंट्स के लिए खुशखबरी, WhatsApp देगा बच्चों के अकाउंट पर कंट्रोल

WhatsApp आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स की पहली पसंद बना हुआ है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए कंपनी लगातार नए फीचर्स पेश कर रही है। अब WhatsApp नाबालिग यूजर्स की सेफ्टी को लेकर एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है, जिससे पेरेंट्स बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर बेहतर नजर रख सकेंगे।

क्या है WhatsApp का Secondary Account फीचर

WhatsApp 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए Secondary Account सिस्टम पर काम कर रहा है। यह फीचर खासतौर पर बच्चों और टीनएजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है। इसमें बच्चे का अकाउंट एक Primary Account से लिंक होगा, जो माता-पिता या अभिभावक का हो सकता है। दोनों अकाउंट्स एक सुरक्षित लिंक के जरिए कनेक्ट रहेंगे।

पेरेंट्स को मिलेंगे स्मार्ट प्राइवेसी कंट्रोल

इस नए फीचर के जरिए पेरेंट्स बच्चे के अकाउंट की कई अहम प्राइवेसी सेटिंग्स मैनेज कर सकेंगे। वे तय कर पाएंगे कि बच्चे की प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और About कौन देख सकता है। इसके अलावा Read Receipts यानी ब्लू टिक को ऑन या ऑफ करने का कंट्रोल भी पैरेंट अकाउंट के पास होगा।

ग्रुप और इंटरैक्शन पर भी रहेगा कंट्रोल

Secondary Account फीचर में पेरेंट्स यह भी तय कर सकेंगे कि बच्चे को कौन ग्रुप में जोड़ सकता है। इससे अनचाहे या असुरक्षित ग्रुप्स से बच्चों को दूर रखना आसान हो जाएगा। हालांकि, WhatsApp प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखेगा, इसलिए पेरेंट्स को बच्चे की चैट लिस्ट, मैसेज, कॉल लॉग या कॉल रिकॉर्ड्स देखने की अनुमति नहीं मिलेगी।

कब तक आएगा यह नया फीचर

फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और WhatsApp के Android बीटा वर्जन में अलग-अलग रीजन में टेस्टिंग के दौरान दिखाई दे सकता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

SBI Account Statement Online Download: पासवर्ड वाला PDF ऐसे करें ओपन, जानें पूरा तरीका