एयरपोर्ट पर कृति सेनन का गुस्सा वायरल, कैमरा देखते ही बजाई चुटकी

कृति सेनन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में फिर से बिजी हो चुकी हैं। बहन नूपुर सेनन की शादी के बाद वह काम पर लौट आई हैं। 11 जनवरी को नूपुर ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। शादी के बाद कृति उदयपुर एयरपोर्ट पर नजर आईं, जहां उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है।

एयरपोर्ट पर क्यों भड़कीं कृति सेनन?

उदयपुर एयरपोर्ट पर कृति सेनन अपनी बहन नूपुर, जीजा स्टेबिन बेन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ मौजूद थीं। जैसे ही कृति ने देखा कि पैपराजी उन्हें लगातार कैमरे में कैद कर रहे हैं, वह खुद को रोक नहीं पाईं। वीडियो में साफ नजर आता है कि कृति अपने बैग से कुछ निकाल रही थीं, तभी कैमरे पर उनकी नजर पड़ी और वह नाराज हो गईं।

कैमरा बंद करने का इशारा, वीडियो हुआ वायरल

कृति सेनन ने पैपराजी को वीडियो बंद करने का इशारा हाथ दिखाकर और चुटकी बजाकर किया। उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस से साफ झलक रहा था कि वह अपने प्राइवेट पलों में दखल से परेशान थीं। इसी दौरान मीडिया कैमरा देखते ही कबीर बाहिया कृति से थोड़ा दूरी बनाते हुए एयरपोर्ट के अंदर जाते नजर आए। यही पल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों का कहना है कि पब्लिक प्लेस पर होने की वजह से प्राइवेसी की उम्मीद करना सही नहीं है, वहीं कई फैंस कृति के सपोर्ट में उतर आए। यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या सेलेब्स को कभी भी निजी पलों में सुकून से जीने का हक नहीं मिलना चाहिए।

कब से सुर्खियों में है कृति-कबीर की लव स्टोरी?

कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बाहिया की डेटिंग की चर्चाएं साल 2024 से शुरू हुई थीं। दोनों के एक साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन, होली और वेकेशन की तस्वीरों ने इन खबरों को और हवा दी। खासतौर पर कृति के 34वें जन्मदिन पर ग्रीस के मायकोनोस ट्रिप के बाद उनका नाम कबीर के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि अब तक दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

OTT पर रिलीज के लिए तैयार फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’, जानिए कब और कहां देख पाएंगे बिना रेंट