वेल्डिंग दुकान से 1.20 लाख का सामान चोरी

महासमुंद. एक वेल्डिंग दुकान से कॉपर वायर और अन्य सामान की चोरी के मामले में बागबाहरा थाने में जुर्म दर्ज किया गया है। मामला शुभकामना गली गणेशपारा का है।

बागबाहरा पुलिस को ऋषिकेश चंद्राकर ने बताया कि वह शुभकामना गली गणेशपारा मे चंद्राकर मोटर वाईडिंग दुकान का संचालन करता है। उसकी दुकान मे मोटर पंप, मोटर वाईडिंग से संबंधित नया-पुराना वह कॉपर तार, एवं पीतल बुश का सामान रहता है।

10 जनवरी की रात्रि लगभग 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। 11 जनवरी को लगभग 8.30 बजे दुकान में आकर देखा तो मेन शटर बंद था और बगल वाला शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और लगभग 200 किलोग्राम नया-पुराना कॉपर तार एवं पीतल बुश कीमत लगभग 120000 रुपए नहीं था। किसी अज्ञात चोर ने मेरे दुकान से उक्त सामानों की चोरी कर ली। मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

जंगल में महुआ शराब निर्माण, एक युवक गिरफ्तार