Wednesday, July 30, 2025
HomeAutoन्यू MG Hector खरीदना है तो जान लें डाउन पेमेंट और EMI...

न्यू MG Hector खरीदना है तो जान लें डाउन पेमेंट और EMI का गणित

New MG Hector : भारत में एमजी मोटर्स (MG Motors) की कारों की खासी मांग रहती है। कंपनी ने MG Hector को हाल ही में E20 Compliant इंजन के साथ अपडेट करते हुए लॉन्च किया था।

एमजी हेक्टर की कीमत की बात करें तो यह 13.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। कार में डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ के अलावा कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।

यदि आप MG Hector के इस अपडेटेड वर्जन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस SUV को फुल पेमेंट न देकर फाइनेंस भी कराकर घर ला सकते हैं। गाड़ी को लोन पर खरीदना है तो एमजी हेक्टर की ऑन-रोड कीमत, डाउन पेमेंट और EMI के बारे में जान लें। 

जानें एमजी हेक्टर के न्यू मॉडल की कीमत? 

देश की राजधानी दिल्ली में एमजी हेक्टर (MG Hector) की ऑन-रोड कीमत करीब 16.14 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी की इस कार को अगर एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपको बैंक या फाइनेंस कंपनी से लगभग 15 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। अगर इस लोन को 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको 9 फीसदी ब्याज दर से कुल 18.10 लाख रुपये के करीब भुगतान करना होगा। 

एमजी हेक्टर के फीचर्स क्या हैं?

MG Hector के अपडेटेड मॉडल के डिजाइन और फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। कार में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं पावरट्रेन भी पहले जैसा ही है, जो कि दो इंजन 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.0 लीटर इंजन ऑप्शन के साथ मिलता है। 

Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार कर रहे लोग,  जानिए कब होगी लॉन्च?

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular