मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कफ सिरप का अवैध परिवहन, बाइक सवार दो युवक गिरफ्तार, ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश

On: November 15, 2024
Follow Us:
Crime

महासमुंद. ओडिशा से कफ सिरप का अवैध परिवहन करने वाले दो युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ये युवक कफ सिरप को छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश में थे। सिंघोड़ा थाने में आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की है।

सिंघोड़ा पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर की सुबह 8:40 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक काले कलर के बिना नंबर बजाज प्लसर बाइक मे अवैध cough syrup रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी किया गया।

कुछ समय बाद एक बाइक वहां पहुंची, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें रोककर पूछताछ किया गया। पूछताछ करने पर वे गोलमोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने पास रखे पिट्ठू बैग में 120 नग Onerex cough syrup रखना स्वीकार किया और उक्त सिरप को संबलपुर ओडिशा से बिलासपुर छत्तीसगढ़ खपाने ले जाना बताया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हरी नागवानी पिता प्रकाश नागवानी (25 साल) निवासी वार्ड नंबर 40 तोरवानाका थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवा गोयल पिता स्व. जीवन गोयल (31 साल) वार्ड नंबर 52  रायकिशोर निगियाडी थाना सरकंडा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का निवासी होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिट्ठू बैग में भरी 120 नग Onerex cough syrup कीमत 21600 रुपए, बाइक 70000 रुपए, दो मोबाइल जब्त किए गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 21(ग) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें – बसना क्षेत्र में मारपीट के तीन मामले

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।