HomeChhattisgarhओडिशा जा रहे दंपत्ति के जेवर और नगदी रकम समेत 3.57 लाख...

ओडिशा जा रहे दंपत्ति के जेवर और नगदी रकम समेत 3.57 लाख की चोरी

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. बस से ओडिशा जा रहे दंपत्ति के जेवर और नगदी रकम सहित कुल 3 लाख 57 हजार के सामान की चोरी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली।

पिथौरा पुलिस को प्रार्थी राजेश मोहंती वार्ड क्रमांक 15 आदर्श नगर बसना ने बताया कि 26 जून की दोपहर करीब 1.30 बजे बसना से शर्मा ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी04ई4407 से वह और उसकी पत्नी सावित्री मोहंती, भतीजा आदि मोहंती, मामा पंकज मोहंती, मामी सरला मोहंती के साथ बस में बैठकर जयपुर ओडिशा जाने के लिए पिथौरा तक आए थे।

इस दौरान उसकी पत्नी अपने साथ स्वयं का सोने के जेवरात, सोने की अंगूठी 6 नग, सोने की चेन 2 नग, सोने का हार 1 नग , सोने का चूड़ी 2 नग, सोने का ईयर रिंग 01 जोड़ी , नगदी रकम 7000 रुपए कुल 357000 रुपए को लेडिस पर्स के अंदर छोटे पर्स में रखी थी ।

पिथौरा बस स्टैंड में उतरकर उसकी पत्नी ने देखा कि पर्स की चेन खुली थी और छोटा पर्स उसमें नहीं था जिसमें रखे सोने के जेवरात एवं नगदी को किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

26 हाईवा जब्त, रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई