JSSC Jail Warder Vacancy 2025: 1733 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता, फीस और आवेदन प्रक्रिया
JSSC Jail Warder Vacancy 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से जेल वार्डर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो उम्मीदवार झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी 09 जनवरी 2025 से आवेदन कर सकते हैं, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। भर्ती अभियान के तहत कुल 1733 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
करेक्शन विंडो से मिलेगी सुधार की सुविधा
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद यदि किसी उम्मीदवार से फॉर्म भरने में गलती हो जाती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आयोग द्वारा 11 फरवरी से 13 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो एक्टिव की जाएगी, जिसके जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंगे।
JSSC Jail Warder Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
जेल वार्डर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है। पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार 27 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।
Application Fee: रजिस्ट्रेशन फीस की जानकारी
JSSC Jail Warder भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी वाइज तय किया गया है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अन्य सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है।
Selection Process: ऐसे होगा जेल वार्डर का चयन
उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद लिखित परीक्षा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा। लिखित परीक्षा एक चरण में आयोजित होगी, जिसमें तीन पेपर शामिल होंगे। पहले पेपर में हिंदी और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा पर आधारित प्रश्न होंगे। तीसरे पेपर में सामान्य अध्ययन, झारखंड राज्य से संबंधित ज्ञान, सामान्य गणित और सामान्य विज्ञान से सवाल पूछे जाएंगे।
HPSC Recruitment 2026: असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी ₹1.67 लाख तक
